Indian News : छपरा |  बिहार के छपरा से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां एक मदरसे में ब्लास्ट हो गया है । इस घटना में मौलाना की मौत और एक बच्चा घायल हुआ है। ये पूरा मामला छपरा के गड़खा थाना क्षेत्र के मोतिराजपुर गांव स्थित एक मदरसा का है । इस घटना के बाद से आसपास हड़कंप मच गया है । मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मदरसा में रह कर पढ़ाई कर रहे नूर आलम ने मदरसा के पीछे गेंद जैसे दिख रहे बम को हाथ में उठा लिया और अंदर आ गया । उसके बाद हाथ में बम देख मौलाना उसे अपने हाथ में लेकर फेंकना चाह रहे थे कि बम नीचे नूर आलम के पैर पर गिर पड़ा । इस घटना में नूर आलम के पैर एवं मौलाना के हाथ फट गए । हालांकि कुछ लोग इस घटना को बम बांधे जाने की बात भी दबे जुबान बता रहे हैं ।

Read More>>>Lucknow : Congress अध्‍यक्ष Mallikarjun Kharge ने PM Modi और BjP पर जमकर बोला हमला | @IndianNewsMPCG




बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी राज किशोर सिंह ने मामले की जांच शुरू कर दी है। राजकिशोर सिंह ने बताया कि मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलाई गई है । घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई । इलाके के लोगों ने पहले मामले को दबाने की काफी कोशिश की और घटना को रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट बताया । हालांकि, पुलिस को शुरुआती जांच में यहां बम विस्फोट की बात सामने आई, जिसके बाद फॉरेंसिक की टीम बुलाई गई ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page