Indian News : बलरामपुर | भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज की तबीयत अचानक खराब हो गई है। दरअसल, चिंतामणि महाराज राजपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। जिसके बाद उन्हें बलरामपुर में एक संगठनात्मक कार्यक्रम में शामिल होने जाना था, लेकिन इससे पहले उनकी तबीयत राजपुर में कार्यक्रम के दौरान खराब हो गई। जिससे उनका बलरामपुर कार्यक्रम रद्द हो गया है।

हांलकि अभी उनकी स्वास्थ्य को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि चिंतामणि महाराज की विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट कटने के बाद वे भाजपा में शामिल हो गए हैं। जिसके बाद अब भाजपा ने उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए सरगुजा सीट से उम्मीदवार उतारा है। ज्ञात हो कि चिंतामणि महाराज साल 2013 में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

जिसके बाद कांग्रेस ने सरगुजा जिले के लुण्ड्रा विधानसभा से प्रत्याशी बनाया था। वहीं कांग्रेस ने साल 2018 में बलरामपुर से सामरी विधानसभा से प्रत्याशी चुना था। चिंतामणि महराज दोनों जगहों पर विधायक रहे। लेकिन साल 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में चिंतामणि को कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया जिससे नाराज होकर वे बीजेपी में शामिल हो गए।

You cannot copy content of this page