Indian News : लखनऊ | उत्तर प्रदेश के हरड़ों में एक भीषण सड़क हादसा हो गया । इस हादसे में पति-पत्नी की जिंदा जलकर मौत हो गई । दरअसल, हरदोई-सांडी मार्ग पर बघराई गांव के निकट गौशाला के पास एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई । इसके बाद अचानक कार में आग लग गई । देखते ही देखते पूरी कार आग का गोला बन गई । कार में सवार दंपति की जिंदा जलकर मौत हो गई ।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
कोतवाली शहर के मोहल्ला रद्धेपुरवा रोड निवासी आकाश पाल को शादी में कार मिली थी । आकाश कार चलता था। उसके पिता घर पर ही इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाते है । शुक्रवार को आकाश अपनी कार से पत्नी कीर्ति को बीए की परीक्षा दिलाने सांडी गया था । दोपहर के बाद वह दोनों कार में सवार होकर वापस हरदोई आ रहे थे । प्रत्यक्षदर्शी फौजी शुभम ने बताया की कार अचानक बधाई गांव के निकट गौशाला के पास सड़क के किनारे एक पेड़ से अनियंत्रित होकर टकरा गई ।
Read More>>>बारूद फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट, कई लोगों के दबे होने की आशंका
इसके बाद सूचना मिलने पर एएसपी पूर्वी नृपेंद्र सिंह, बिलग्राम सीओ सुनील शर्मा, शहर कोतवाल संजय पांडेय, सांडी थानाध्यक्ष छोटेलाल समेत मौके पर पहुंचे । पुलिस के मुताबिक, आकाश पाल के ही साथी नितिन गुप्ता ने दोनों की पहचान की है । दोनों का एक मासूम बच्चा भी है । लोगों का आरोप है कि इस दर्दनाक हादसे को देखकर लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी । सूचना देने के करीब 50 मिनट के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक लोगों ने मिट्टी डालकर आग पर काबू पा लिया ।