Indian News : उज्जैन | उज्जैन में नागदा-उन्हेल रोड पर एक डंपर में कार घुसने से 2 महिलाओं की मौत हो गई । कार ड्राइवर समेत 7 लोग घायल है । इनमें से 3 को गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया है । परिवार रतलाम से खरीदारी कर उन्हेल (उज्जैन) लौट रहा था । हादसा मंगलवार देर रात 10 बजे हुआ । जानकारी के मुताबिक, डंपर एक बाइक से टकराया तो ड्राइवर ने ब्रेक लगा दी, इतने में पीछे से आ रही कार उसमें घुसकर आगे से बुरी तरह चपटी हो गई । हादसे में बाइक चालक भी घायल हुआ है ।
Read More>>>मतदानकर्मियों को लेकर लौट रही बस में लगी भीषण आग
उन्हेल की रहने वाली सुशीला (40), भगवान सिंह, बेटी अंजलि (19), अंशिका (14), पूजा (12), निहारिका (5) के साथ रतलाम खरीदारी करने गई थी । उनकी बेटी अंजलि की कुछ रोज पहले ही सगाई हुई है । परिवार के संदीप (20), सावित्री बाई (40), चंदा (30) और रामेश्वर भी साथ थे । रतलाम से उन्हेल लौटने के लिए उन्होंने कार किराए पर की । इसे ड्राइवर सादिक (18) निवासी मंडवासा चला रहा था । नागदा और उन्हेल के बीच हरियाली ढाबे के पास कार के आगे चल रहे डंपर और बाइक में एक्सीडेंट हो गया ।
कार भी पीछे से जा घुसी । घायलों को नागदा के उन्हेल स्वास्थ्य केंद्र लाया गया । यहां से पूजा और रामेश्वर को छोड़ बाकी लोगों को उज्जैन जिला अस्पताल रेफर किया गया । रास्ते में सावित्री बाई और चंदा की मौत हो गई । गंभीर होने पर सुशीला, उनकी बेटी अंशिका और संदीप को इंदौर रेफर कर दिया गया । ग्राम कुंडला निवासी रामेश्वर रूप (40) बाइक से उन्हेल से अपने गांव जा रहा था । यह भी इस डंपर से टकराने से घायल हो गया । एसपी प्रदीप शर्मा, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, सांसद अनिल फिरोजिया, तराना विधायक महेश परमार भी अस्पताल पहुंच गए थे ।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153