Indian News : राजस्थान में पाकिस्तानी युवती से शादी करने वाले युवक के खिलाफ उसकी पहली पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करवाया है । पहली पत्नी का आरोप है कि पाकिस्तानी युवती जासूस हो सकती है और वह गैर-कानूनी तरीके से भारत में आई है ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

पाकिस्तान की लाहौर की रहने वाली मेहविश ने चूरू के पिथिसर गांव के रहमान से शादी की और शनिवार को चूरू पहुंची ।
रहमान की पहली पत्नी फरीदा बानो ने अपने पति और उसके परिवार के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करवाया है । फरीदा का आरोप है कि उसने अपने गहने बेचकर पति का विदेश में बिजनेस खुलवाया, लेकिन उसने उसे और बच्चों को छोड़ दिया ।

>>>नाबालिग लड़की से रेप, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार | Chhattisgarh”>Read More>>>>नाबालिग लड़की से रेप, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार | Chhattisgarh

फरीदा का कहना है कि रहमान ने फोन पर तीन बार तलाक कहकर उसे तलाक दे दिया और पाकिस्तानी महिला से शादी कर ली । फरीदा ने दावा किया है कि मेहविश गैर-कानूनी तरीके से भारत में आई है और वह पाकिस्तानी जासूस हो सकती है । हनुमाना राम बिश्नोई के अनुसार, मामले की जांच जारी है। फरीदा ने भारत सरकार से न्याय की अपील की है ।

You cannot copy content of this page