Indian News : कोरबा । कोरबा में ट्रांसफॉर्मर के पास एक मवेशी करंट की चपेट में आने से बच गया । मवेशी खुले हुए ट्रांसफॉर्मर के पास मौजूद था । इसी दौरान वहां चिंगारी निकली। बिजली विभाग की लापरवाही के कारण खुले में मौजूद ट्रांसफॉर्मर दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रहे हैं, इससे पशुओं की जान खतरे में हैं । दरअसल, लालू राम कॉलोनी में विवेकानंद मार्ग पर मौजूद खुले ट्रांसफॉर्मर के पास एक मवेशी करंट की चपेट में आने से बच गया ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

क्षेत्र के लोगों का कहना है, कि बिजली विभाग की उदासीनता के चलते यह सब कुछ हो रहा है। बारिश के दिनों में करंट की चपेट में आने से अक्सर मवेशियों की मौत होने की खबर आते रहती है । स्थानीय लोगों की माने तो जब संबंधित विभाग को इस संबंध में जानकारी दी गई तो उनका कहना है कि चिंता की कोई बात नहीं है । क्योंकि अभी कोई मरा नहीं है, जबकि ट्रांसफॉर्मर खुला पड़ा है। यह स्थिति केवल यहीं नहीं हैं, शहर के कई इलाकों में ऐसी स्थिति बनी हुई हैं । जहां विद्युत खंभे जर्जर हो चुके हैं । कई जगह ट्रांसफॉर्मर में तार कटे और खुले हैं । तार जमीन को छू रहे हैं ।

You cannot copy content of this page