Indian News : भिलाई नगर
| राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना अंतर्गत स्व रोजगार कार्यक्रम के अधीन अलग-अलग योजनाओं में लोन स्वीकृति हेतु कार्य करने वाले महिला सी.ई.ओ तथा सी.आर.पी को निगम क्षेत्र में उत्कृष्ट ऋण प्रकरणों के निपटान के लिए एचडीएफसी बैंक ने योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए निगम सभागार में सम्मानित किया गया ।


महापौर नीरज पाल ने सी.ई.ओ तथा सी.आर.पी को सम्मानित करते हुए कहा कि आप लोग मैदानी क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट कार्य का परिचय दिया है, जिसके लिए यह सम्मान प्राप्त कर रहे है। लेकिन इसके बाद आप लोग की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है, राज्य शासन के हितग्राही मूलक योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुचाकर शतप्रतिशत लाभ दिलाने से योजना की सार्थकता सिद्व होगी ये जिम्मेदारी भी आपकी है।

Read More<<<<बेमेतरा जिले के सभी प्राइवेट स्कूल 14 सितंबर यानि आज रहेंगे बंद





अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने कहा कि योजना के तहत भिलाई निगम क्षेत्र के स्ट्रीट वेंडर्स को चिन्हित कर उनका वेंडर कार्ड बनाने और व्यवसाय को बढ़ावा देने पीएम स्व-निधि से हितग्राहियों को लाभान्वित करने में सीईओ – सीआरपी की अग्रणी भूमिका रही। योजना के बेहतर क्रियान्वयन करने के लिए निगम के साथ बैंक को समन्वय बनाकर कार्य कर रहे है।

कार्यक्रम में मिशन मैनेजर नलनी तनेजा, अमन पटले, एकता शर्मा, समन्वयर एसएस.रीजवी, एचडीएफसी बैंक से सालिक यादव, निखत परवीन सहित अन्य आजीविका मिशन अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

Loading poll ...


राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में पीएम स्वनिधि की जानकारी देते हुए योजना के नोडल अधिकारी प्रीति सिंह ने बताया कि विभिन्न योजना के तहत बैंक से हितग्राहियों को लोन दिलाकर लाभान्वित करने वाले 23 सीओ (सामुदायिक संगठक) और 57 (सामुदायिक स्रोत व्यक्ति) तथा अमन पाटले सहित 80 सीईओ – सीआरपी को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु एचडीएफसी बैंक की ओर उनके कार्य का उत्साहवर्धन करने उपहार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page