Indian News : छत्तीसगढ़ में कई सीटों पर पहले राउंड का आंकड़ा आ गया है। शुरूआती रुझानों में कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है। किस सीट से कौन सा प्रत्याशी आगे आप यहां देख सकते हैं। छत्तीसगढ़ में 90 सीटों का रुझान आ गया है, जिसमें से कांग्रेस- 44 और बीजेपी- 45, OTH- 01 पर आगे चल रहा है।

इसी के साथ भाजपा बहुमत के आंकड़े पर पहुंच गई है। देखें कौन कहां से आगे चल रहा है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कई मंत्री हारते दिख रहे हैं, जिसमें मोहम्मद अकबर और जयसिंह अग्रवाल पीछे हैं, ताम्रध्वज साहू पीछे हैं। कोंटा से कवासी लखमा और डौंडी लोहारा से मंत्री अनिला भेड़िया भी पीछे चल रही हैं।

पामगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी संतोष कुमार लहरे आगे
रायगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी ओपी चौधरी आगे
बिलासपुर में बीजेपी प्रत्याशी अमर अग्रवाल आगे
लोरमी में बीजेपी प्रत्याशी अरुण साव आगे
राजनांदगांव से बीजेपी प्रत्याशी रमन सिंह आगे
पाटन से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल आगे
रायपुर दक्षिण से भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल आगे
कुरुद से बीजेपी प्रत्याशी अजय चंद्राकर आगे
बस्तर से बीजेपी के मनीराम कश्यप आगे
जगदलपुर से​ बीजेपी के किरण देव आगे
मरवाही में पहले राउंड में बीजेपी प्रत्याशी आगे
कोरबा में पहले राउंड में BJP आगे
कोटा में पहले राउंड में बीजेपी आगे
नारायणपुर से पहले राउंड में भाजपा आगे
कोण्डागांव में कांग्रेस के मोहन मरकाम आगे
केशकाल से बीजेपी प्रत्याशी नीलकंठ टेकाम आगे
अंबिकापुर से कांग्रेस के टीएस सिंह देव आगे
साजा में कांग्रेस के रविंद्र चौबे आगे
खैरागढ़ विधानसभा से कांग्रेस आगे
सीतापुर से कांग्रेस के अमरजीत भगत आगे
लुंड्रा से प्रबोध मिंज भाजपा आगे
प्रेमनगर से भाजपा प्रत्याशी आगे
भटगांव से भाजपा प्रत्याशी आगे
राजिम से पहले राउंड में भाजपा आगे
बिन्द्रानवागढ़ में पहले 1063 मत से कांग्रेस आगे
रायपुर उत्तर से भाजपा के पुरंदर मिश्रा आगे
चित्रकोट से कांग्रेस के दीपक बैज आगे
रायपुर पश्चिम से राजेश मूणत आगे
वैशाली नगर से भाजपा भाजपा आगे
अहीवारा सीट से भाजपा आगे
मोहला मानपुर से कांग्रेस के इन्द्र शाह मंडावी आगे
खैरागढ़ से राउंड -1 में कांग्रेस -398 से आगे
दुर्ग ग्रामीण से राउंड -1 में भाजपा आगे
धरसीवां से भाजपा के अनुज शर्मा आगे
आरंग से कांग्रेस के शिव डहरिया आगे
रायपुर ग्रामीण से कांग्रेस के पंकज शर्मा आगे
मनेंद्रगढ़ से कांग्रेस के रमेश सिंह आगे
भरतपुर से कांग्रेस के गुलाब कमरो आगे
बैकुंठपुर से भाजपा प्रत्याशी भैयालाल राजवाड़े 3608 मतों से आगे
सक्ती विधानसभा में बीजेपी आगे

You cannot copy content of this page