Indian News : नई दिल्ली |  AmazfiT ने भारत अपनी किफायती स्मार्टवॉच (Best Smartwatch) को लॉन्च (launch) कर दिया है. यह स्मार्टवॉच (Smartwatch) Amazfit BIP 3 है, जबकि ग्लोबल मार्केट (Global Market) में इस सीरीज के दो स्मार्टवॉच अमेजफिट बीआईपी 3 (Amazfit BIP 3) और दूसरी अमेजफिट बीआईपी 3 प्रो मौजूद हैं. इसकी इंट्रोडक्टरी कीमत 2999 रुपये है.

अमेजफिट बीआईपी 3 के फीचर्स की बात करें तो कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 14 दिन तक चल सकेंगी, जिसका मतलब है कि इसे सिर्फ 1 महीने में दो बार ही चार्ज करना होगा. तो आइए इन स्मार्टवॉच की कीमत, फीचर्स के बारे में जानते हैं.

Amazfit BIP 3 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स :




Amazfit BIP 3 की खूबियों के बारे में बात करें तो इसमें 1.69 इंच का टीएफटी कलर डिस्प्ले दिया गया है. यह स्मार्टवॉच 240×280 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है. यह वॉच टैम्पर्ड 2.5 डी ग्लास के साथ आती है. इस स्मार्टवॉच में कॉल्स, मैसेज, ईमेल्स, वेदर और चंद ऐप्स को एक्सेस किया जा सकेगा.

Amazfit BIP 3 हेल्थ फीचर्स –

Amazfit BIP 3 के हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन मेजरमेंट का विकल्प दिया गया है, जो सिर्फ 25 सेकेंड में रिजल्ट दिखाया है.

जीपीएस के लिए यह मोबाइल नेटवर्क का इस्तेमाल करता है. जिसमे 240 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 14 दिन का बैटरी बैकअप दे सकती है. यह 3499 रुपये में आती है, जबकि इसका इंट्रोडक्टरी कीमत 2999 रुपये है.

You cannot copy content of this page