Indian News : शाजापुर के हाट मैदान में यात्रियों से भरी चार्टर्ड बस विद्युत पोल से टकरा गई जिससे पोल नीचे की ओर झुक गया। यहां पहले से ही विद्युत तार बहुत नीचे थे और हादसे की संभावना बनी रहती है। चार्टर्ड बस भी विद्युत तारों से टकरा कर निकली लेकिन कोई हादसा नहीं हुआ।

बस के टकराने के बाद वहां स्थित विद्युत डीपी में फाल्ट हुआ और क्षेत्र की बिजली बंद हो गई। बिजली बंद होने के बाद बिजली कंपनी के कर्मचारी वहां पहुंचे और डीपी को ठीक करके विद्युत सप्लाई को शुरू किया। एक घंटे से ज्यादा समय तक बिजली बंद रही। स्थानीय रहवासी भी बिजली कंपनी को कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन आज तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया।

शहरी हाईवे पर इस समय कृषि उपज मंडी में प्याज लहसुन और सोयाबीन की बंपर आवक होने से रोजाना जाम की स्थिति बन रही है जिसके चलते हाट मैदान की ओर से वाहनों की आवाजाही हो रही है लेकिन इस मार्ग पर बिजली के तार लटक रहे हैं और वाहनों से टकरा रहे हैं। यहां पर गंभीर हादसे की संभावना बनी हुई है।

स्थानीय रहवासियों ने बताया आज भी चार्टर्ड बस विद्युत पोल से टकराते हुए तारों को छूते हुए निकली। बस में यात्री सवार थे, ऐसे में करंट भी फैल सकता था। वाहन चालक जान जोखिम में डालकर निकल रहे हैं। यहां बिजली कंपनी को तत्काल विद्युत तारों को सही करना चाहिए जिससे वाहनों के टकराने की संभावना न रहें ।

You cannot copy content of this page