Indian News : शिवपुरी में लगातार हेलमेट को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। समय-समय पर पुलिस द्वारा शिक्षण संस्थानों में जाकर हेलमेट की अनिवार्यता को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं । इससे पहले शिवपुरी शहर के तमाम शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में पहुंचकर यातायात पुलिस ने स्कूल प्रबंधन को निर्देश जारी किए थे। कोई भी छात्र-छात्रा, पालक व शिक्षक 2 पहिया वाहन पर हेलमेट लगाकर ही स्कूल परिसर में पहुंचेगा।

जारी निर्देशों क्रियान्वयन को लेकर आज यातायात पुलिस ने कई स्कूलों में पहुंचकर जांच की। इस दौरान कई शिक्षक, छात्र-छात्रा और पालक बिना हेलमेट लगाए वाहन चलाते देखे गए। कई लोग हेलमेट का इस्तेमाल करते हुए पाए गए। जिनको यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव द्वारा धन्यवाद भी दिया।

आज यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने शिवपुरी शहर के 3 स्कूल शिवपुरी पब्लिक स्कूल, गीता पब्लिक स्कूल और किड जी स्कूल पर पहुंचकर जांच की तो पाया कई पालक, शिक्षक और छात्र-छात्रा बिना हेलमेट के ही स्कूल परिसर में आ रहे थे। इस दौरान यातायात प्रभारी ने उन तमाम लोगों को स्कूल परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया और उन्हें निर्देश दिए कि वह घर जाकर पहले हेलमेट लगाकर स्कूल वापस आएं।

ऐसे में यातायात प्रभारी रणवीर यादव का उन सभी बिना हेलमेट लगाकर बाइक चला रहे बाइक सवारों से कहना था कि अगली बार अगर बिना हेलमेट लगाए अपने दो पहिया वाहन से स्कूल परिसर में प्रवेश किया तो उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की जाएगी।

You cannot copy content of this page