Indian News : रायपुर |  छत्‍तीसगढ़ में विधानसभा का मानसून सत्र जारी है । आज 23 जुलाई को दूसरे दिन सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी । इसको लेकर वित्‍त्‍मंत्री ओपी चौधरी ने पटल पर 7 हजार 329 करोड़ का बजट रखा है । पहले दिन विपक्ष ने जमकर हंगामा किया । मानसून सत्र में दूसरे दिन सरकार के पहले अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी । वहीं बगैर निविदा टी-शर्ट, टोपी खरीदी का मामला भी सदन में गूंजेगा | इसको लेकर बीजेपी विधायक राजेश मूणत मुद्दा उठाएंगे । वहीं विधायक अनिला भेंड़िया, संगीता सिन्हा ध्यानाकर्षण लाएंगी । साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में लापरवाही पर भी ध्यानाकर्षण होगा । इस दौरान सदन में कई  याचिकाओं की प्रस्तुति होगी ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

पहले दिन सोमवार को विपक्ष ने जमकर हंगामा किया । नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व सीएम भूपेश बघेल सहित 30 कांग्रेस विधायक नारेबाजी करते हुए वेल पहुंचे । इसके चलते ये 30 विधायक निलंबित हो गए । नियम यह है कि वेल में प्रवेश करने पर नियमानुसार सदस्य खुद निलंबित हो जाते हैं। इसके चलते ये सदस्य निलंबित कर दिए गए । शून्यकाल में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने मंत्रियों के अयोध्या दौरे पर भी सवाल उठाए थे ।

Read More>>>आज का राशिफल | अंक ज्योतिष | पंचांग | आज का शुभ अंक (23/07/2024) Today’s Horoscope | Rashifal

You cannot copy content of this page