Indian News : रायपुर | छत्तीसगढ़ पुलिस ने महाराष्ट्र से 26 सटोरियों को गिरफ्तार किया है । रायपुर में पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि, ये आरोपी महादेव, अन्ना रेड्डी, लेजर जैसे 10 एप्लिकेशन की मदद से IPL में करोड़ों का सट्टा खिला रहे थे । पुलिस ने पुणे के फ्लैट में रेड मारकर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है । इन आरोपियों का दुबई कनेक्शन भी मिला है ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

ये पूरा सट्टे का रैकेट करोड़ों रुपए के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में टिका हुआ था । जिस वजह से पुलिस की रडार में अब अलग-अलग बैंक के कई कर्मचारी भी है । जिनके जरिए अवैध तरीके से मल्टी अकाउंट्स खुलवाए गए और सटोरियों से जुड़े खातों में करोड़ों रुपए के ट्रांजैक्शन के लेन-देन करने में मदद की । दरअसल रायपुर पुलिस लगातार आईपीएल में सट्टेबाजी रोकने के लिए आरोपियों की धरपकड़ कर रही है । इस कड़ी में एंटी क्राइम यूनिट और गंज थाना की टीम ने रायपुर में आठ सटोरियों को पकड़ा था । इन आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि, पुणे के 2 अलग-अलग इलाकों के फ्लैट में सट्टा खिलाने का बड़ा कारोबार चल रहा है। ये फ्लैट पुणे के भारती विद्यापीठ क्षेत्र और राजदीप अपार्टमेंट में है ।




Read More>>>>Indore में मिले देवास से गायब हुए तीन भाई-बहन, आरोपी गिरफ्तार।

सूचना मिलने पर रायपुर पुलिस की टीम को पुणे रवाना किया गया । जहां पर पुलिस कर्मियों ने दूधवाला-सब्जीवाला बनाकर फ्लैट की रेकी की । पुलिस एक हफ्ते तक वहां पर रुकी रही । इस बीच पुलिसकर्मी इसी तरह घरेलू कामों के बहाने फ्लैट के अंदर की जानकारी जुटाते रहे । वे इस बात को पुख्ता करते रहे कि जिस फ्लैट में रेड मारना है, वहीं से पूरा सट्टा कारोबार संचालित हो रहा है या नहीं ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page