Indian News

RAIPUR : मुख्यमंत्री निवास में हो रहा है आयोजन। राजकीय गीत के साथ शुरू हुआ सम्मेलन। समारोह में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारी हुए शामिल। सभी चिकित्सकों को मुख्यमंत्री ने दी चिकित्सक दिवस की बधाई।

छत्तीसगढ़ में कोविड काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में कोविड संक्रमण से लोगों को बचाने एवं संक्रमण फैलने से रोकने के लिए चिकित्सकों का सम्मान.




यह दिन प्रख्यात चिकित्सक डॉ. बिधानचंद्र राय की याद में देशभर में मनाया जाता है। आज उनकी जयंती है। आजादी की लड़ाई के दौर में डॉ. बिधानचंद्र राय ने एक चिकित्सक के रूप में अपनी प्रतिभा से जितनी ख्याति अर्जित की, उतनी ही ख्याति उन्हें एक समाजसेवी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के रूप में भी मिली। कई पदों पर रहते हुए भी वो डाक्टर कहलाना पसंद करते थे।

छत्तीसगढ़ में हम जिस तरह से कोरोना के खिलाफ लड़े, शायद ही देश में किसी और ने वैसा किया। कोरोना काल के समय ऐसे भी कई मौके आए जब हमारे डॉक्टरों ने सेवा करते हुए खुद की जान भी गंवा दी।

कोरोना के खिलाफ हमने लड़ाई जीती ये सभी के सहयोग से हुआ।

डाक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता है,  डाक्टर से अच्छा सेवा और कौन कर सकता है,  डाक्टर मुस्कुरा दे तो मरीज की आधी बीमारी दूर हो जाती है. डाक्टरों का व्यवहार ही कई बीमारी का हल है।

You cannot copy content of this page