Indian News : असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने चौंकाने वाला बयान दिया है । उन्होंने कहा है कि वो चाहते हैं कि झारखंड के नेता चंपई सोरेन और हेमंत सोरेन भाजपा में शामिल हों ।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
असम के मुख्यमंत्री और भाजपा झारखंड प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने चंपई सोरेन और हेमंत सोरेन को भाजपा में शामिल होने का निमंत्रण दिया है । उन्होंने कहा कि भाजपा का मतलब है राष्ट्रभक्ति और देशहित में काम करना । CM सरमा ने झारखंड में घुसपैठियों की समस्या को सबसे बड़ी चुनौती बताया और कहा कि भाजपा इस मुद्दे पर सख्त कदम उठाने के लिए तैयार है । साथ ही, उन्होंने राज्य सरकार से चुनावी वादों को निभाने और झारखंड को घुसपैठियों से मुक्त करने की अपील की ।