भिलाई-3। भिलाई – चरोदा नगर निगम के महापौर निर्मल कोसरे अपने कार्यकाल के पहले बजट को लेकर संजीदा है। बजट पेश करने से पहले शहर सरकार से आम जनता की भावना और अपेक्षाओं को आमंत्रित कर महापौर ने इस बात का सबूत दिया है। निगम क्षेत्र के विकास को लेकर कोई भी नागरिक कार्यालय के महापौर कक्ष में अपने सुझाव लिखित में दे सकते हैं। वाट्सएप पर मिलने वाले सुझावों को भी बजट में प्राथमिकता दी जाएगी।

आने वाले दिनों में नगर निगम भिलाई – चरोदा का वार्षिक आय – व्यय (बजट) प्रस्तुत होना है। महापौर निर्मल कोसरे अपने कार्यकाल का पहला बजट प्रस्तुत करेंगे। इसके लिए उन्होंने चुने गए जनप्रतिनिधियों के साथ ही आम जनता से विकास और जनहित के कार्यों को नगर निगम के माध्यम से साकार करने के लिए सुझाव आमंत्रित किया है।

श्री कोसरे का कहना है कि जनता ने जिस भावना और सोंच के साथ उन्हें निगम की बागडोर सौंपी है उसे साकार करने बजट एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। भिलाई – चरोदा शहर सरकार से आम जनता की जो अपेक्षाएं हैं समय रहते लिखित में मिलेगी तो उसे बजट में सम्मिलित करने में सहूलियत होगी।




महापौर निर्मल कोसरे ने बताया कि पूरे 40 वार्ड की जनता निगम कार्यालय में आकर अपने-अपने क्षेत्र की समस्या, विकास की जरूरत और सार्वजनिक जन कल्याण से संबंधित कार्यों को लेकर लिखित में अपना सुझाव दे सकती है। विभिन्न सामाजिक और विकास के प्रति जागरूक संगठन के पदाधिकारी भी बजट को लेकर अपनी भावनाओं को लिखित रूप में अवगत करा सकते हैं। इसके लिए महापौर कक्ष में व्यवस्था बना दी गई है।

श्री कोसरे ने कहा कि अगर कोई निगम कार्यालय आकर सुझाव देने में किसी कारणवश असमर्थ हैं तो ऐसे लोगों के लिए वाट्सएप पर सुविधा उपलब्ध है। इसके लिए कोरे पन्ने पर अपने नाम और पता के साथ विकास और जनहित के कार्यों का विवरण लिखने के बाद मोबाइल फोन पर फोटो खींचकर मो. नं. 8982428463 में वाट्सएप संदेश भेजा जा सकता है।

पार्षदों से 14 को करेंगे रायशुमारी- महापौर निर्मल कोसरे अपने कार्यकाल के पहले बजट में चुने हुए जनप्रतिनिधियों की भावनाओं को भी पूरा सम्मान देने का इरादा जाहिर किया है। उन्होंने बताया कि 14 मार्च को निगम में सभी 40 वार्ड के पार्षदों की बैठक रखी गई है। इस बैठक में निगम के बजट में रखे जाने वाले विषयों पर आपस में चर्चा करते हुए पार्षदों से सुझाव और सलाह ली जाएगी। बैठक में पार्षद गण लिखित अथवा मौखिक रूप से अपना सुझाव दे सकते हैं।

You cannot copy content of this page