Indian News : रायपुर द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2023 में आज शनिवार 11 मार्च 2023 को विषय भौतिक शास्त्र एवं भूगोल की परीक्षा कुल 72 केन्द्रों में आयोजित हुई। जिले में कक्षा 12वी में कुल 11403 पंजीकृत विद्यार्थी है, आज दर्ज 8393 में 8223 प्रविष्ट एवं 170 अनुपस्थित रहें। जिला प्रशासन बेमेतरा द्वारा गठित निरीक्षण दल द्वारा परीक्षा केन्द्र का सघन निरीक्षण किया गया। अरविंद मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा द्वारा परीक्षा केन्द्र अंधियारखोर, कन्या शाला नवागढ़, बालक स्कूल नवागढ़, गोढीकला का निरीक्षण किया गया। पिकी मनहर डिप्टी कलेक्टर द्वारा परीक्षा केन्द्र सरदा, लेंजवारा, कन्या शाला बेरला, सेजेस बेरला, भिंभौरी का,पुष्पराज खटकर पशु चिकित्सा द्वारा परीक्षा केन्द्र बालक नवागढ़, सेजेस नवागढ, प्रतापपुर का, भावेश सिंह द्वारा परीक्षा केन्द्र बावामोहतरा, बालसमुन्द्र, कुसमी मोहरेंगा, मउ, चंदनु का, नायब तहसीलदार बेमेतरा सतरूप साहू द्वारा बालसमुन्द्र, चंदनु, मउ का, रविन्द्र कुर्रे द्वारा परीक्षा केन्द्र अछोली, गुधेली, गोडगिरी का, हितेन्द्र मेश्राम उप संचालक उद्यान द्वारा परीक्षा केन्द्र बीजा, देवरबीजा, खैरझिटीकला, हाटरांका, कारेसरा खाती का, सतु लाल नेताम जिला पंजीयक द्वारा परीक्षा केन्द्र मुरता, सम्बलपुर, खेडा, मासे, नांदघाट, टेमरी का, श्रीमती बरखा कासु उप संचालक समाज कल्याण विभाग द्वारा परीक्षा केन्द्र बनराका सेजेस थानखम्हरिया, कन्या खम्हरिया, सं.शि.मं. थानखम्हरिया का, सुश्री अल्का शुल्का जिला प्रबंधक नागरीक विभाग द्वारा परीक्षा केन्द्र कोंगियाकला, बोरतरा, केहका, परपोडी का निरीक्षण किया गया। नायब तहसीलदार बेरला साजा नवागढ धानखम्हरिया एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के दलों ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। परीक्षा शांति पूर्ण से संचालित हो रही है, केन्द्राध्यक्षों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नकल प्रकरण निरंक रहा।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page