Indian News : रायगढ़। प्रतियोगी परीक्षाओं में आज बड़े पैमाने पर बच्चे बैठ रहे हैं। सफलता के लिए तैयारी भी उसी अनुरूप जरूरी है। रायगढ़ जिले में मेडिकल के फील्ड में जाने की इच्छा रखने वाले बच्चों को तैयारी का मंच प्रदान करने जिला प्रशासन ने कोचिंग क्लासेस शुरू की हैं। इसके लिए देश के प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान ‘फिजिक्स वाला’ से टाइअप किया गया है। ताकि यहां के बच्चे भी परीक्षा के लिए खुद को अच्छे से तैयार कर सकें और मेडिकल कॉलेजों में भर्ती के लिए आयोजित होने वाली नीट की परीक्षा में सफलता का परचम लहरा सकें।

कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के पहल और सीईओ जिला पंचायत अबिनाश मिश्रा के मार्गदर्शन पर रायगढ़ जिले के सभी विकासखंडों में नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) परीक्षा की तैयारी के लिए क्लासेज शुरू की गयी हैं। कक्षाएं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में 5 अप्रैल से लगनी शुरू हो गईं हैं।

जो अगले 2 माह तक लगेंगी। इस संबंध में कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि जिले के प्रतिभाशाली छात्रों को स्थानीय स्तर पर तैयारी का एक अच्छा माहौल प्रदान करने का प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में यह क्लासेज शुरू की गई हैं। जिससे जिले के छात्र अखिल भारतीय स्तर की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए खुद को तैयार कर सके। क्लास लेने वाले टीचर्स बच्चों को लंबे समय से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करवा रहे हैं, ऐसे में उनके अनुभव का लाभ निश्चित रूप से तैयारी में लगे जिले के बच्चों को मिलेगा।




फिजिक्स वाला’ दे रहा कोचिंग देश के नामचीन ऑनलाइन कोचिंग प्लेटफार्म ‘फिजिक्स वाला’ के टीचर्स बच्चों को कोचिंग दे रहे हैं। कोचिंग ऑनलाइन दिया जा रहा है। जिसमें परीक्षा के अनुसार तैयार किया हुआ कोर्स बच्चों को पढ़ाया जाएगा। बच्चे क्लास में अपने डाउट्स भी क्लियर कर सकेंगे। 204 छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन, नाम दर्ज करा अटेंड कर सकते हैं क्लास ऑनलाइन कोचिंग के लिए सभी ब्लॉक में 204 बच्चों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। क्लासेज अटेंड करने के इच्छुक छात्र जो नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वे अपने विकासखंड मुख्यालय के स्वामी आत्मानंद स्कूल में क्लासेज के लिए अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं। ये कक्षाएं नि:शुल्क संचालित की जा रही हैं।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page