Indian News : रायपुर। भरथरी एवं पंथी कलाकार अमृता बारले का निधन हो गया। इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि भरथरी विधा को दुनियाभर में नई पहचान दिलाने वाली, मिनीमाता राज्य अलंकरण सम्मान से सम्मानित राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध, भरथरी एवं पंथी कलाकार आदरणीय अमृता बारले दीदी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।
उनका निधन कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर उनके परिजनों व चाहने वालों को संबल प्रदान करें एवं दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें । बता दें कि अमृता बारले कुछ समय से बीमार चल रही थी। मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में वह दाखिल थी जहाँ उनका इलाज चल रहा था।
अमृता बारले के निधन से प्रदेश के लोक कला जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। अमृता बारले भरथरी के क्षेत्र में जाना पहचाना नाम था। प्रदेश सरकार की तरफ से उनके इस योगदान को देखते हुए उन्हें मिनीमाता राज्य अलंकरण सम्मान से भी सम्मानित किया गया था।
Read More >>>> प्रियंका गांधी के ऐलान पर CM शिवराज का पलटवार |
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153