Indian News
रायपुर। CG News : छत्तीसगढ़ में पांच नए हार्टिकल्चर और तीन एग्रीकल्चर कॉलेज खुलेंगे। इसके अलावा 5 नए पॉलीटेक्नीक और 6 आईटीआई की स्थापना की जाएगी। इसके लिए अनुपूरक बजट में प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही करीब 5170 नई भर्तियों का भी प्रस्ताव लाया गया है।
CG News : सीएम भूपेश बघेल ने विशेष सत्र के दूसरे दिन 4337 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया। इससे पहले 2904 करोड़ का पहला अनुपूरक बजट आया था। इन दोनों को मुख्य बजट से मिला दें तो अब आकार 1.11 लाख करोड़ हो जाएगा। सीएम बघेल ने अनुपूरक बजट में कोतवा, सीतापुर, चिरमिरी, रामानुजगंज और चपका में हार्टिकल्चर कॉलेज खोलने के प्रावधान की जानकारी दी। इसी तरह प्रतापपुर, शंकरगढ़ और पखांजूर में एग्रीकल्चर कॉलेज की स्थापना की जाएगी।