Indian News : रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने आज छत्तीसगढ़ राज्य का 22 वां बजट (CG Budget 2022) और अपने कार्यकाल का चौथा बजट पेश कर दिया है। सदन में आज उन्होंने निर्धारित समय 12.30 बजे अपना बजट भाषण पढ़ना शुरू किया। अपने इस बजट में उन्होंने खेल एवं युवाओं को ध्यान में रखते हुए नए प्रावधान की घोषणा की है। प्रदेश में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किए गए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के बजट प्रावधान को लेकर छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ (CGOA) के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा (Gurucharan Singh Hora) ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh ) ने बजट प्रस्ताव पेश करते हुए प्रदेश में खेल खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने राजीव युवा मितान क्लब के लिए 75 करोड़ का प्रावधान किया है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 11664 एवं नगरीय क्षेत्रों में 1605 क्लबों का गठन किए जाने की घोषणा को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा उन्होंने रायपुर के लाभांडी में निर्माणाधीन टेनिस अकादमी (Tennis Academy) में सेटअप एवं फर्नीचर उपकरण हेतु 1करोड़ 70 लाख का प्रावधान किया है।
विकास को लेकर प्रतिबद्ध
राज्य के बजट (CG Budget 2022) प्रस्ताव में खेल गतिविधियों के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) की सुचिता को लेकर सीजीओए महासचिव गुरुचरण सिंह होरा (Guru Charan Singh Hora ) ने कहा कि सीएम बघेल ने जब से मुख्यमंत्री पद की गोपनीयता की शपथ ली है, तब से वे खेल और खिलाड़ियों के विकास को लेकर प्रतिबद्ध हैं। होरा ने कहा कि सीएम बघेल खुद भी खेलों के प्रति उत्साहित रहते हैं, जिसके कई उदाहरण सामने आ चुके हैं। सीजीओए महासचिव होरा ने आज के बजट प्रस्ताव को लेकर सीएम बघेल के प्रति साधुवाद व्यक्त करते हुए आभार जताया है।
बड़ी राहत मिल पाएगी
वहीं सीजीओए महासचिव (CGOA General Secretory) होरा ने प्रदेश के प्रतिभागियों के लिए सीजीपीएससी (CGPSC) और व्यापमं (Vyapam) की परीक्षाओं को शुल्क मुक्त करने के विषय पर भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के प्रति आभार जताया। होरा ने कहा कि इससे प्रदेश के प्रतिभागियों को एक बड़ी राहत मिल पाएगी और ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थी प्रदेश की महत्वपूर्ण परीक्षाओं में शामिल होने के लिए आगे आएंगे।