Indian News : रायपुर । दिल्ली के जंतर मंतर में चल रहे पहलवानों के आंदोलन को लेकर सीएम भूपेश ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के साथ यही दिक्कत है, भारतीय जनता पार्टी के लोग इस मामले में कुछ क्यों नहीं बोल रहे हैं ? सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही. जिन पहलवानों को प्रैक्टिस करना चाहिए वे पहलवान धरने पर बैठे हैं. देश के लिए ये दुर्भाग्यजनक है.
सीएम ने कहा कि नक्सलवाद को लेकर बीजेपी की दृष्टि अलग थी. गोली के बदले गोली बंदूक के बदले बंदूक, निश्चित ही समस्या का समाधान नहीं था. राजनीतिक, आर्थिक सामाजिक रूप से इसको समाप्त किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सरकार के प्रति आदिवासियों का विश्वास बढ़ा है, इसी कारण नक्सलवाद पीछे हटा है.
वहीं RSS के पूर्व प्रांत संचालक के बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने निशाना साधते हुए कहा कि लोगों को भ्रम फैलाने के लिए अलग-अलग तरीके से बयान देते हैं. लोगों में भ्रम बना रहे और हमारा साथ छूटे ना, इसलिए भी इस तरह के बयान दिए जाते हैं. ये बयान रणनीति का हिस्सा हो सकता है. आरक्षण विधेयक पर CM भूपेश बघेल ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं विधेयक पर जल्द हस्ताक्षर हों. जहां बीजेपी की सरकार नहीं है वहीं इस प्रकार की समस्या आ रही है. बीजेपी शासित राज्यों में राजभवन से इस प्रकार की राजनीति नहीं हो रही.