Indian News : रायपुर | छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज यानी 23 अगस्त को जन्मदिन (CM Bhupesh Baghel ) है. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का सूत्रवाक्य देने वाले मुख्यमंत्री जनता के बीच काफी लोकप्रिय हैं, लेकिन क्या आपको पता है उन्होंने अपने जीवन में पहली बार जन्मदिन पर केक कब काटा था. बताया की कैसे उन्होंने पहली बार जन्मदिन मनाया था.

शादी के बाद मना था जन्मदिन


इमर्जिंग छत्तीसगढ़ के मंच पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चर्चा के बीच अपने जन्मदिन को लेकर बताया कि उन्होंने पहली बार केक शादी के बाद काटा था. जब सीएम से सवाल पूछा गया कि इतने जन्मदिन में उनमें से सबसे यादगार कौन सा था तो उस पर उन्होंने कहा कि हम तो गांव के आदमी हैं, गांव में जन्मदिन कहा मनता है, लेकिन जब शादी हुई तो बीवी शहर से आई तब पहली बार जन्मदिन मना और हम केक काटे. गांवों में केक वेक का प्रचलन उन दिनों में कम ही था.




सबसे यादगार था साल 2008 का जन्म दिन


इसके साथ ही मुख्यमंत्री अपने जन्मदिन की एक और याद को ताजा करते हुए बताया कि 2008 का जन्मदिन उनके लिए काफी खास था. सीएम ने कहा ‘क्योंकि जब मैं विधायक नहीं था तब भी कार्यकर्ताओं ने बहुत अच्छे तरीके से जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. चुनाव हारने के बाद भी कार्यकर्ताओं ने बड़े प्यार से उन्हें बधाई दी थी और अधिकार के साथ जन्मदिन मनाया था. मुझे आदेश दिया गया था कि आपको आना होगा.’

जमीनी स्तर से शुरू की थी राजनीति


बता दें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्म 23 अगस्त 1961 को दुर्ग जिले के बेलौदी गांव में हुआ. रायपुर के साइंस कॉलेज से उन्होंने स्नातक की पढ़ाई की. भूपेश बघेल की मां का नाम स्वर्गीय बिंदेश्वरी बघेल और पिता नंदकुमार बघेल है. भूपेश बघेल ने जमीनी स्तर से राजनीति के सफर की शुरुआत की और आज राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में जनता की सेवा कर रहे हैं.

You cannot copy content of this page