Indian News : भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लोकसभा चुनाव से पहले आज एक दिवसीय उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। इसी कड़ी में आज वह कुछ देर पहले आजमगढ़ पहुंचे जहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी सहित पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। सीएम यहां लोकसभा क्लस्टर की बैठकों में शामिल होंगे। साथ ही पदाधिकारियों में ऊर्जा भरेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपेक्षित श्रेणी की 3 बैठकों को संबोधित करेंगे। अपने एक दिवसीय यूपी प्रवास के दौरान आजमगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 3 बैठकों में अपेक्षित श्रेणी के पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे। जिनमें जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, लोकसभा संयोजक, लोकसभा प्रभारी एवं लोकसभा प्रबंध समिति के पदाधिकारी, सांसद, विधायक, विधानसभा प्रत्याशी, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका एवं नगर पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख एवं जिला पंचायत सदस्य शामिल होंगे।