Indian News : कोरिया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुकमा जिले के टेकुलगुडेम में बीते 30 जनवरी को नक्सल मुठभेड़ में शहीद तीनों जवान के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री विष्णदेव साय ने आज कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर में आयोजित झुमका जल महोत्सव के अवसर पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान यह घोषणा की। बता दें कि यह आर्थिक सहायता राशि शहीद जवानों को राज्य और केंद्र सरकार की ओर से मिलने वाली राशि से अतिरिक्त है।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

जानकारी के लिए बता दें कि 30 जनवरी को प्रदेश के सुकमा जिले के जगरगुण्डा थाना क्षेत्र के ग्राम टेकलगुड़ेम में नक्सलियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमलें का मुंहतोड़ जवाब देते हुए तीन जवान शहीद हो गए थे, जिसमें 201 कोबरा सीआरपीएफ बटालियन के आरक्षक देवेन सी. और आरक्षक पवन कुमार तथा 150वीं बटालियन के आरक्षक लम्बाधर सिंघा शहीद हो गए थे। इस घटना में लगभग 16 जवान घायल हो गए थे, जिसमें से 8 जवानों को बेहतर उपचार के लिए राजधानी रायपुर लाया गया है। मुख्यमंत्री साय 30 जनवरी की शाम को ही अस्पताल पहंचकर घायल जवानों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना था।

Read More >>>> घर तक छोड़ देने का दिया झांसा, जंगल में नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, जानिए क्या है पूरा मामला….

You cannot copy content of this page