Indian News : भिलाई | दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के ग्राम पूरई में भेंट-मुलाकात जारी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने राज्य गीत “अरपा पैरी के धार” के बाद भेंट-मुलाकात की शुरुआत कर लोगों से संवाद करना शुरू किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शासकीय योजनाओं से सभी वर्गों को लाभ मिल रहा है। हम राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से किसानों को उनकी उपज का अच्छा दाम दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने अपनी बात कृषि हित योजनाओं से शुरू करते हुए कहा कि बालोद से मांग आई है

कि दीवाली से पूर्व खाते में पैसे आये, इसलिए हमने 17 अक्टूबर को पैसे ट्रांसफर किये। रिसामा की उर्वशी चंद्राकार ने कहा कि 20 हजार रुपए की ऋण माफी हुई। आधे एकड़ खेत थी। इसे सुनकर मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली हितग्राही महिला है, यह सबसे अच्छी बात है कि आज बात की शुरुआत महिला हितग्राही से हुई।

You cannot copy content of this page