Indian News : रायपुर | मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ की 165 बटालियन और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में शहीद सब इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी की शहादत को नमन किया है । उन्होंने घायल कॉन्स्टेबल रामू के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
पुलिस ने बताया कि आज सुबह 7 बजे थाना जगरगुंडा अंतर्गत कैंप बेदरे से सीआरपीएफ 165वी बटालियन की कंपनी उर्सांगल की तरफ ऑपरेशन पर निकले थे । ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ हुई । घटना में 165वी बटालियन के सब इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी शहीद हो गए एवं कांस्टेबल रामू गोली लगने से घायल हो गए ।
https://mobile.twitter.com/ChhattisgarhCMO/status/1736248740707704891?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1736248740707704891%7Ctwgr%5E68f66de451e23def830bf23682ae60fd2e7a4804%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fchhattisgarh%2Fsukma-naxalites-attack-on-bedre-camp-in-sukma-one-soldier-martyred-and-one-soldier-injured-in-firing-8257487
घायल जवान को प्राथमिक उपचार कर उचित उपचार हेतु हेलीकॉप्टर के माध्यम से एयरलिफ्ट किया जा रहा है । आस-पास के इलाके को सर्च करने पर 4 संदिग्धों को पुलिस ने कब्जे में लिया है तथा सीआरपीएफ, कोबरा एवं जिला बल के द्वारा आस-पास के इलाके की सघन सर्चिंग की जा रही है ।
Read More>>>14 वर्ष से काका लरंगसाय की प्रतिमा को अनावरण का इंतजार, नगर पालिका में खा रही है धूल
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153