Indian News : नारायणपुर । आज कलेक्टर अजीत वसन्त ने ग्राम कोचवाही मल्टीएक्टीविटी सेंटर-गौठान में पहंुचकर महिला समूहो द्वारा निर्मित किये जा रहे गोबर पेंट निर्माण का निरीक्षण किया। इस मौके पर कलेक्टर ने कहा कि गौठानों में बन रहे गोबर पेंट को स्थानीय बाजारों में उपलब्ध करने के साथ साथ सभी शासकीय विभागों की इमारतों में रंग रोगन में उपयोग होगा। इसके क्रय करने के लिए विभागों को निर्देशित भी किया गया है।
उल्लेखनीय है कि अन्य जिलों में भी समूह की महिलाओं द्वारा गौठानों में गोबर से निर्मित पंेट का निर्माण किया जा रहा है जिसे स्थानीय बाजारों में अच्छा प्रतिसाद मिला है और पेंट निर्माण से जुड़ी महिला समूहों के लिए एक अच्छी आमदनी का स्त्रोत साबित हो रहा है। इस प्रकार गौठानों की आजिविका गतिविधियों में गोबर पेंट का नाम भी जुड़ चुका है। राज्य शासन द्वारा भी अब सभी सरकारी इमारतों में गोबर पेंट अनिवार्य कर दिया गया है।
कुल मिलाकर गोबर पेंट का उपयोग ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ीकरण और पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण होगा । ज्ञात हो कि जिले में गोबर पंेट निर्माण का विधिवत शुभारंभ प्रभारी मंत्री के आगामी प्रवास के दौरान होगा और इसे मावली ब्रांड के नाम से प्रचारित किया जाएगा। इस दौरान कलेक्टर ने गौठान में संचालित कुकुट पालन सहित अन्य गतिविधियों को भी देखा और निर्देश दिये। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री देवेश कुमार ध्रुव, सीईओ जनपद पंचायत श्री घनश्याम जांगड़े सहित गौठान के महिला समूह एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।