Indian News : रायपुर | रायपुर में तेज रफ्तार ट्रक और सिटी बस में भिड़ंत हो गई । हादसे में करीब 20 से ज्यादा सवारी घायल हो गए हैं । टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस की सीटें भी उखड़ गई और बस में सवार कई यात्री घायल हो गए |
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
हादसा विधानसभा थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव के पास हुआ | एक्सीडेंट को लेकर विधानसभा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बस रायपुर से खरोरा की ओर जा रही थी, तभी ट्रक सामने से आ रहा था । 10 बजे के करीब सेमरिया गांव के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार बस चला रहे ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया । बस जाकर सीधे ट्रक से भिड़ गई । हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बस में करीब 25 से 30 यात्री सवार थे, जिनमें से कई महिलाएं भी थीं ।
Read More>>>Chhattisgarh के 4 जिलों में हैवी रेन का यलो अलर्ट जारी….
एक्सीडेंट में करीब 20 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 6 से ज्यादा महिलाएं शामिल हैं । एक्सीडेंट के बाद पुलिस ने घायलों को पास के ही सेमरिया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया । इस दौरान बस के ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए हैं । प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस ड्राइवर ही तेज रफ्तार में चला रहा था, जिस वजह से हादसा हुआ ।