Indian News : भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मध्य प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है। उम्मीदवारों के ऐलान के साथ नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया भी जारी है। इसी बीच छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे। उनके नामांकन से पहले रैली निकाली जाएगी। नकुलनाथ के नामांकन के दौरान उनके पिता कमलनाथ, मां अलकानाथ और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी मौजूद रहेंगे।
प्रिय छिंदवाड़ा वासियो,
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) March 26, 2024
आज छिंदवाड़ा सांसद श्री नकुलनाथ लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। उनके साथ प्रदेशभर के कांग्रेस नेता और हज़ारों कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। मैं और पूरा छिंदवाड़ा परिवार इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनेगा।
आइये हम नामांकन की प्रक्रिया के साथ देश में एक…
नकुलनाथ छिंदवाड़ा से दूसरी बार कांग्रेस के प्रत्याशी बनाए गए हैं। वहीं नकुलनाथ के नामांकन भरने से पहले कमलनाथ ने ट्वीट कर अपील करते हुए कहा कि प्रिय छिंदवाड़ा वासियो, आज छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। उनके साथ प्रदेशभर के कांग्रेस नेता और हज़ारों कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। मैं और पूरा छिंदवाड़ा परिवार इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनेगा। आइये हम नामांकन की प्रक्रिया के साथ देश में एक नई राजनीति की शुरुआत करें।
Read More >>>> गृहमंत्री विजय शर्मा ने बाइक से कवर्धा का किया भ्रमण | Chhattisgarh
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153