Indian News रायपुर। खैरागढ़ उपचुनाव (Khairagarh by-election) को लेकर कांग्रेस (Congress ) अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। वहीँ कांग्रेस ने सेक्टर प्रभारियों की नियुक्ति की है।

बता दें कांग्रेस ने खैरागढ़ से यशोदा वर्मा (Yashoda Verma) को उम्मीदवार बनाया है। लोधी समुदाय (Lodhi community) से ताल्लुक रखने वाली यशोदा वर्मा जिला पंचायत सदस्य राजनांदगांव रही हैं। वहीं पति निलंबर वर्मा भी जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं। नीलांबर वर्मा कृषि मंत्री रविंद्र चौबे (Agriculture Minister Ravindra Choubey) के करीबी माने जाते हैं। यशोदा वर्मा वर्तमान में ब्लॉक कांग्रेस की अध्यक्ष हैं। बता दें कि खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारी तेज कर दी है।

बता दें कि निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक उप चुनाव के लिए नामांकन 17 मार्च को अधिसूचना के प्रकाशन से शुरू हो जाएंगे। नामांकन की आखिरी तारीख 24 मार्च निर्धारित की गई है। 25 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 28 मार्च तक प्रत्याशियों को अपने नाम वापस लेने का मौका दिया जाएगा। उसके बाद वैध प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा।  खैरागढ़ सीट पर मतदान 12 अप्रैल को होना है। 16 अप्रैल को मतगणना और परिणाम जारी होंगे।

You cannot copy content of this page