Indian News : भिलाई | दुर्ग में कांग्रेसियों ने संजय गांधी को याद किया | उनके जन्मदिन पर राजीव भवन में उन्हें नमन किया गया | इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक अरुण वोरा समेत स्थानीय नेता शामिल हुए | मारुति 800 को भारत में लाने का श्रेय भी उन्हीं को दी जाती है । संजय गांधी का सपना था कि भारत में People’s car यानी आम लोगों के पास कार हो ।

इसके लिए उन्होंने दिल्ली के गुलाबी बाग में एक वर्कशॉप भी तैयार करवाया | 4 जून 1971 को मारुति मोटर्स लिमिटेड नामक एक कंपनी का गठन किया गया और इस कंपनी के पहले एमडी संजय गांधी खुद थे |

>>हसौद पहुंचकर डिप्टी CM विजय शर्मा ने शहीद जवान कमलेश साहू को दी अंतिम विदाई”>Read More>>>हसौद पहुंचकर डिप्टी CM विजय शर्मा ने शहीद जवान कमलेश साहू को दी अंतिम विदाई




संजय गांधी (14 दिसंबर 1946 – 23 जून 1980) भारत के एक राजनेता थे | वे भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के छोटे पुत्र थे । मेनका गांधी उनकी पत्नी हैं और वरुण गांधी उनके पुत्र |

दरअसल, संजय न सिर्फ राजनीति में बल्कि अपनी निजी जिंदगी में भी अपने डेयर डेविल एक्ट के लिए जाने जाते थे । 23 जून 1980 की उस एक फ्लाइट ने गांधी परिवार में दुखद घटनाओं की श्रृंखला शुरू कर दी |

>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<"><<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page