Indian News : बुरहानपुर | बुरहानपुर में ऐतिहासिक प्राचीन परकोटे की प्राचीन दीवार के कुछ हिस्सों को रोड चौड़ीकरण के नाम पर ध्वस्त कर दिया गया, गणपति नाके से शिकारपुरा गेट तक रोड व पुलिया निर्माण के लिए राजपुरा सीलमपुरा गेट के पास ऐतिहासिक परकोटे के कुछ हिस्से को ठेकेदार ने पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की बिना अनुमति के तोड़ दिया ।
कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय रघुवंशी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि बुरहानपुर शहर के राजपुरा-सिलमपुरा गेट के पास की प्रचीन प्राचीर को नगर निगम के ठेकेदार द्वारा पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की बिना अनुमति के तोड़ दिया |
Read More>>>IED की चपेट में आया युवक, पैर के उड़े चिथड़े
जिसकी शिकायत आश्रम के महंत स्वामी पुष्करानंद महाराज, कथावाचक कन्हैया महाराज एवं बुरहानपुर मजदूर यूनियन अध्यक्ष ठाकुर प्रियांक सिंह ने क्षेत्रीय डायरेक्टर मध्यप्रदेश पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग से की है । बिना परमिशन शहर की ऐतिहासिक धरोहरों से छेड़खानी करने वाली एजेंसी एवं ठेकेदारों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है |
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153