Indian News : बॉलीवुड की कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जिनकी छाप सालों साल तक फैंस के दिमाग से नहीं जाती है। इन फिल्मों की लिस्ट में एक नाम तुम्बाड का भी है। सोहम शाह की फिल्म तुम्बाड साल 2018 में रिलीज हुई थी। रिलीज के इतने साल बीत जाने के बाद ये फिल्म एक बार फिर से सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। आज फिल्म तुम्बाड को फिर से बॉक्स ऑफिस पर रिलीज किया जाना है। सिनेमाघरों में पहुंचने से पहले ही इस फिल्म ने रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए हैं। खबरों की मानें तो फिल्म तुम्बाड की ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग ने सबको चौंका दिया है।रिपोर्ट के अनुसार मानें तो रातों रात फिल्म तुम्बाड के करीब 13 हजार टिकिट बिक चुके हैं जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

Read More >>>>> IIIT की महिला प्रोफेसर ने किया सुसाइड |

जानेमाने फिल्म क्रिटिक सुमित कंडेल के मुताबिक फिल्म तुम्बाड ने 13 हजडार टिकिट बिकने का रिकॉर्ड बना लिया है। PVR और INOX में अब तक 9,200 टिकिट्स की बिक्री हुई है। वहीं Cinepolis ने करीब 3,800 टिकिट बेचकर सबको चौंका दिया है। आंकड़े इस बात का सबूत है कि लोग फिल्म तुम्बाड की री रिलीज से कितना खुश हैं। आपको बता दें सोहम शाह की फिल्म तुम्बाड तीन हिस्सों में बंटी हुई है। इस फिल्म की कहानी 1918 में शुरू होती है। फिल्म में विनायक राव (सोहम शाह) की कहानी दिखाई गई है जो कि महाराष्ट्र के गांव तुम्बाड में अपनी मां और भाई रहता है।




Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

सदियों से इस गांव में बताया जाता है कि यहां पर एक खजाना छिपा है। विनायक और उसकी मां को इस खजाने की तलाश होती है। बड़ा होने के बाद विनायक इस खजाने को खोजने निकल जाता है। अब विनायक किस तरह से इस खजाने तक पहुंचता है ये कहानी फिल्म में बड़े ही रोमांचक तरीके से दिखाई गई है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि रिलीज के बाद फिल्म तुम्बाड और कौन कौन से रिकॉर्ड तोड़ने वाली है।

@Indiannewsmpcg

Indiannews

7415984153

You cannot copy content of this page