Indian News : भिलाई | छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक युवक चलती कार से अपनी पत्नी को करीब 200 मीटर तक घसीट ले गया। पत्नी और बीमार सास से मारपीट की। इसके बाद धक्का देकर नीचे गिरा दिया । जिसके चलते पत्नी के पैर पर कार का पहिया चढ़ गया। मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है । जानकारी के मुताबिक, सेक्टर-5 निवासी प्रियंका सिंह (24) की शादी जून 2023 में सेक्टर-4 निवासी रजत प्रताप सिंह से हुई थी। शादी के दो महीने बाद दोनों के बीच पारिवारिक विवाद शुरू हो गया। इसके चलते प्रियंका करीब 4 महीने से अपने मायके में रह रही है।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

प्रियंका ने पुलिस को बताया कि, उसकी मां सेक्टर-9 स्थित अस्पताल में भर्ती थी । वह सोमवार शाम को उन्हें डिस्चार्ज कराकर घर लौट रही थी । अस्पताल से वह ऑटो में सेक्टर-5 के पास चौक पर उतरी । इसी दौरान पति रजत पहुंच गया और विवाद करने लगा । आरोप है कि रजत ने प्रियंका और उसकी मां को जबरदस्ती कार में बैठाने का प्रयास किया । जब प्रियंका नहीं बैठी, तो बीमार सास को कार में बैठा लिया । इसे लेकर दोनों के बीच वाद बढ़ गया । प्रियंका का कहना है कि, वह चालक के बगल में बैठी अपनी मां को उतारने के लिए कह रही थी, लेकिन रजत मान नहीं रहा था । वह प्रियंका को भी बैठाने पर अड़ा हुआ था ।

>>Gariaband : अज्ञात शख्स ने की बंदर की हत्या |”>Read More>>>Gariaband : अज्ञात शख्स ने की बंदर की हत्या |

आरोप है कि अचानक से रजत ने प्रियंका का हाथ पकड़ा और कार की रफ्तार बढ़ा दी। इसके चलते वह काफी दूर तक घिसटते चली गई । इसके बाद रजत ने उसका हाथ छोड़ दिया और वह सड़क पर गिर पड़ी । कार का पहिया उसके पैर पर चढ़ गया। रजत ने इसके बाद सास को घर छोड़ दिया । परिजनों ने इसके बाद पुलिस को सूचना दी। तब तक रजत वहां से चला गया था । प्रियंका और उसकी मां को पुलिस सुपेला अस्पताल लेकर पहुंची । वहां दोनों का मेडिकल कराया गया है । प्रियंका के पैर और हाथ में चोट आई है । प्रियंका के परिजनों ने रजत पर हमला कर उससे मारपीट की थी। थाने में आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला भी दर्ज है । सीएसपी भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी का कहना है कि, मामला पति-पत्नी आपसी विवाद का है। लिखित शिकायत मिली है । अभी मामला दर्ज नहीं कराया गया है। केस दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे।

You cannot copy content of this page