Indian News : भिलाई | दुर्ग जिले में एक कोचिंग छात्र के सुसाइड का मामला सामने आया हैं। मृतक का नाम प्रभात निषाद हैं और वह नीट इम्तेहान की तैयारी में जुटा हुआ था। प्रभात की लाश उसके किराये के मकान से बरामद की गई हैं। मृतक प्रभात के पिता टीचर हैं। बेटे के मौत से पूरा परिवार सदमे में हैं। उनका कहना हैं की उनका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता। फांसी लगाने वाला प्रभात मूलतः बेरला का रहने वाला हैं। वह पिछले एक सल से नेवई इलाके में किराये के मकान में रहकर नीट एक्जाम की तैयारी कर रहा था।

हैरानी की बात ये हैं की प्रभात ने ख़ुदकुशी से पहले एक वीडियों भी बनाया जिसे उनसे अपने परिजनों को भेजा था। वीडियों में प्रभात ने स्वीकारा हैं की वह नीट परीक्षा के लिए तैयार नहीं हैं। जानकारी के मुताबिक़ प्रभात दो और बार इस परीक्षा में असफल रह चुका था। आशंका जताई जा रही हैं की वह अपनी नाकामी से निराश था। पुलिस ने सूचना देकर परिजनों से जानकारी ली हैं। पिता कमलेश निषाद का कहना हैं की उनका बेटा प्रभात ख़ुदकुशी नहीं कर सकता। वह काफी होनहार था और इसीलिए वह एक साल से भिलाई में नीट की कोचिंग भी कर रहा था।

बहरहाल पुलिस ने नेवई के उसके कमरे को सील करते हुए मामले की विवेचना शुरू कर दी हैं। गौरतलब हैं की परीक्षा और परिणामों के इस दौर में लगातार स्टूडेंट्स के द्वारा आत्मघाती कदम उठाने की खबरे सामने आ रही हैं। पढ़ाई का दबाव नहीं झेल पाने वाले स्टूडेंट्स सुसाइड जैसे कदम उठा रहे हैं। बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव और परिवार समाज की उम्मीदों के बीच फंसे स्टूडेंट्स खुद के भविष्य को लेकर फैसला नहीं ले पा रहे हैं |

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page