Indian News : रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने निवास कार्यालय परिसर में आयोजित आभार कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं बहुप्रतीक्षित नियुक्ति आदेश जारी होने पर जल संसाधन विभाग के लिए चयनित उप अभियंता और ऊर्जा विभाग में नवनियुक्त जूनियर इंजीनियर एवं डाटा एंट्री ऑपरेटरों द्वारा आभार कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

इस अवसर पर पूर्व सांसद नंद कुमार साय, मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा, ऊर्जा विभाग के सचिव अंकित आनन्द, जल संसाधन विभाग के सचिव अंबलगन पी. भी उपस्थित हैं । राज्य में शासकीय सेवाओं में भर्ती के लिए आरक्षण के मसले को लेकर चयन सूची एवं नियुक्ति आदेश जारी करने की प्रक्रिया: रुकी हुई थी।

कोर्ट का आदेश जारी होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार ऊर्जा विभाग और जलसंसाधन विभाग के चयनित उप अभियंताओं के नियुक्ति आदेश जारी किए गए और ऊर्जा विभाग के डेटा इंट्री ऑपरेटर के डॉक्यूमेंट का सत्यापन किया जा रहा है। इसके बाद नियुक्ति आदेश जारी किए जाएंगें।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page