Indian News : कोरबा । मेडिकल कॉलेज कोरबा में शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई. लाश घंटों बेड पर पड़ी रही. इसके चलते यहां भर्ती मरीज और परिजन मुर्दे के साथ रात बिताने को मजबूर हुए. कोई स्टाफ इस ओर ध्यान नहीं दिया. अस्पताल के कर्मचारियों ने इतनी भी जहमत नहीं उठाई कि वे शव पर कोई कपड़ा डाल दे. जिला अस्पताल के जनरल वार्ड में घंटों बेड पर पड़ी रही लाश ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अस्पताल में पदस्थ लोग कितने संगदिल हैं.
इनकी भावनाएं कहीं अंधेरे में मुंह छुपाए बैठी है. जिम्मेदार लोग भी अस्पताल कर्मियों के भरोसे ही बैठे हैं तभी तो उन्हें इस बात का इल्म नहीं है कि एक व्यक्ति मौत के बाद जिस कपड़े का हकदार होता है उससे भी वंचित कर दिया गया है. दरअसल कोरबा के जिला मेडिकल अस्पताल में एक अज्ञात व्यक्ति को भर्ती किया गया था, जहां उसकी शुक्रवार की दोपहर मौत हो गई. लाश को देखकर भी अस्पताल में पदस्थ कर्मी अपने काम में मशरूफ रहे.
मृतक के आसपास के बेड पर जिन मरीजों को रखा गया वे लाश के साथ रहने को विवश थे. इसकी जानकारी जिम्मेदार लोगों तक पहुंचाई गई, लेकिन किसी के कान पर जूं तक नहीं रेंगी. दोपहर से शाम हो गया, लेकिन लाश बेड पर ही पड़ी रही. मृतक के बेड के समीप ही दूसरे बेड पर उपचार के लिए भर्ती जटगा निवासी सिदार राम ने बताया कि बुजुर्ग के साथ कोई नहीं था. मौत हुए घंटों बीत गए. लावारिस लाश पड़ी रही. यहां भर्ती मरीज और परिजन मुर्दे के साथ रात बिताने को मजबूर हुए. कोई स्टाफ ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. घंटों तक पड़ोस में बेड पर पड़ी लाश को देख यहां भर्ती मरीज और परिजन के साथ आए बच्चे, महिला और बुजुर्ग भी डरे सहमे हैं.