Indian News : रायपुर। उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने शनिवार को महतारी एक्सप्रेस सेवाओं के लिए नई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अनेक वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

आपको बता दे कि स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेशभर में महतारी एक्सप्रेस सेवा के लिए विभिन्न जिलों में 2 सौ नई एंबुलेंस भेजी है। इस सेवा के तहत वर्तमान में चल रहे पुराने एंबुलेंस के बदले सभी जिलों में नई एंबुलेंस उपलब्ध कराई जा रही है।

उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के बाद कहा कि ये एक्सप्रेस गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए घर से अस्पताल और प्रसव के बाद अस्पताल से घर तक आने-जाने के लिए निःशुल्क सेवा प्रदान करेगा। टोल-फ्री नम्बर 102 पर फोन लगाकर ये सेवाएं ली जा सकती हैं।

You cannot copy content of this page