Indian News : बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के लिए दुनियाभर के लोगो की भक्ति का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। पंडित शास्त्री की एक झलक पाने के लिए भक्त दूर-दूर से पहुँच रहे हैं। इनमे से जो सौभाग्यशाली हैं उन्हें महाराज के दर्शन हो रहे हैं और जो उनसे भेंट नहीं कर पा रहे हैं उन्हें खाली हाथ ही निराश होकर लौटना पड़ रहा है जाहिर हैं लम्बी दूरी की यात्रा कर आने वाले भक्तो के मन में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की एक झलक पाने की चाहत बानी हुई हैं।
लेकिन दर्शन के अभाव में सभी वापिस लौट गए ऐसा नहीं हैं। एक भक्त ऐसा भी हैं जिसकी जिस उसकी भक्ति पर भारी पड़ी और उसे ऐसा कुसगठ कर डाला जो सुर्ख़ियों में हैं। दरसल हम जिस भक्त की बात कर रहे हैं उसकी साधना पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के लिए अद्भुत निकली। उसे जब मालूम हुआ की लाखों की भीड़ में उसे महाराज के दर्शन नहीं हो पाएंगे तो उसे बागेश्वर धाम में ही लाखो की कीमत की जमीन खरीद ली और वही अपना बसेरा जमा लिया।
विश्वजीत सरकार नाम के एक भक्त पिछले वर्ष जनवरी में बागेश्वर धाम दर्शन के लिए पहुंचे थे। लेकिन यहां उनकी दर्शन नहीं हो सके। वे बताते हैं कि पिछले साल जनवरी में धाम के एक सेवादार ने उन्हें दर्शन करने से रोक दिया था। जिसके बाद बाबा के दर्शन न कर पाने से नाराज उन्होंने गांव गढ़ा में 25 लाख की जमीन खरीद ली। अब इस 5 हजार वर्ग फ़ीट की जमीन पर अपना घर और बनाया बनवाया है। विश्वजीत बताते हैं कि अब वे हर रोज बागेश्वर धाम के दर्शन कर सकेंगे।
वहीं आपको बता दें कि हिंदू राष्ट्र के मुद्दे पर बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एकबार फिर से एक्टिव हो गए हैं। अपने इस अभियान को और भी मजबूती देने के लिए वे बागेश्वर धाम गांव गढ़ा में 7 दिन का धार्मिक आयोजन करवा रहे हैं। इस दौरान गढ़ा में देश विदेश के तमाम संतो महात्माओ की मौजूदगी में होगी हनुमत कथा और हवन आदि होगा।
@indiannewsmpcg
Indian News