Indian News : रायपुर | महादेव सट्टा मामले में दुर्ग के बर्खास्त सिपाही अर्जुन यादव सहित 5 आरोपियों को रायपुर पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है | बर्खास्त सिपाही दो ऑनलाइन सट्टे का पैनल चला रहा था | सभी आरोपियों को रायपुर लाया गया है । इन आरोपियों से 19 मोबाइल, 7 लैपटॉप समेत एक दर्जन बैंक खाते मिले हैं |

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

आरोपियों से जप्त मोबाइल की जांच के दौरान चौंकाने वाले खुलासे हुए कि दुबई में बैठे सट्टेबाजी के प्रमोटर को विदेश में नया खाता नहीं मिल रहा है । इसलिए सट्टे का पैसा क्रिप्टो करेंसी में लिया जा रहा है । रोज करोड़ों रुपए क्रिप्टो करेंसी के जरिए उन तक पहुंच रहा है । पुलिस को 150 खाते की जानकारी मिली हैं । जिनमें सट्टे का पैसा लिया जा रहा है । पुलिस और ईओडब्ल्यू अब इन खातों की जांच कर रही है ।

Read More>>>भिलाई ट्रक-ट्रेलर एसोसिएशन की अनोखी पहल, ड्राइवर-हेल्पर को मिलेगा बीमा का लाभ | Chhattisgarh

एसीबी-आईडब्ल्यू चीफ और रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा ने बताया कि महादेव सट्टा मामले में दुर्ग के बर्खास्त सिपाही अर्जुन यादव को गिरफ्तार किया गया है । उसके पास महादेव एप के 20 पैनल है | वह श्रीलंका में भी पैनल चला रहा था । उसे कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है । उसके साथ बिहार के बांका निवासी गोपी यादव, मिथुन यादव, महेश यादव, मुकेश व रूपेश यादव को भी गिरफ्तार किया गया है । जांच के दौरान कुछ विदेशी खाते भी मिले है । इसकी भी जांच की जा रही है ।

You cannot copy content of this page