Indian News : गाजियाबाद | देशभर में सोमवार से कावड़ यात्रा का शुभारंभ होने जा रहा है। सावन न सिर्फ भक्तों के लिए महत्वपूर्ण होता है। बल्की प्रशासन के लिए भी काफी महत्वपूर्ण होता है। एक ओर जहां कावड़ियों में उत्साह है। तो वहीं प्रशासन पर व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी है। ऐसे में उत्तरप्रदेश सरकार के आदेश के साथ व्सवस्था बनाना प्रशासन के लिए तेढ़ी खीर नजर आ रही है।

Read More>>>>कावड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने कसी कमर

सरकार के फैसले के अनुसार कावड़ यात्रा के दौरान यात्रियों के रास्ते में जितने भी दुकान होंगे उन दुकानदारों को अपनी पहचान बताना अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे में इस आदेश का पालन कराने के लिए प्रशआसन लागातार लगा हुआ है। हालाकि इस बार सरकार के फैसले के चलते प्रशासन के लिए व्यवस्था दुरूस्त करना आसान नहीं होगा।




Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

कावड़ यात्रा को लेकर गाजियाबाद में पूरी तरह से प्रशासन अपनी तैयारी कर चुका है। अपनी तैयारी को लेकर मीडिया से बात करते हुए नवनियुक्त डीसीपी राजेश कुमार ने बताया कि इस बार गाजियाबाद में कावड़ यात्रा को लेकर व्यवस्थाओं को पहले के मुकाबले और भी दुरुस्त किया गया है। वॉच टॉवर्स जो सड़क किनारे लगते थे उनकी संख्या भी बढ़ाई गई है। जगह-जगह पर बड़ी-बड़ी एलईडी लगाई जाएगी। जिनमें से श्रद्धालु खुद दूसरे सारनाथ मंदिर के और कावड़ यात्रा के दर्शन कर सकेंगे। डीसीपी राजेश कुमार ने बताया कि इस बार पहले के मुकाबले अधिक संख्या में ड्रोन उड़ाए जाएंगे। जिनसे कांवड़ियों की यात्रा में कोई भी खलल ना हो। समय-समय पर उनकी मॉनिटरिग भी की जाएगी और कोई भी विशेष वस्तु या विशेष व्यक्ति नजर आता है तो उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। पहले के मुकाबले सादी वर्दी में भी कांवड़ियों की भेस में पुलिस तैनात रहेगी। महिला सिपाहियों की भी तैनाती रहेगी। गाजियाबाद पुलिस पूरी तरह से कावड़ यात्रा को सफल बनाने में जुट गई है।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page