Indian News : रायपुर। सपनों की दुनिया यूं तो असली नहीं होती मगर कई बार सपने में हम अक्सर ऐसी कोई चीज़ देख लेते है जो हकीकत बन जाते है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर सपने के पीछे किसी न किसी प्रकार की कहानियां जुडी हहुई रहती है जो हमारे जीवन चर्या में कभी न कभी घटित हो जाती है।

जिससे हम खुद हैरान हो जाते है कि सपने मी आयी चीज़ हकीकत कैसे हुई। स्वप्न शास्त्र की माने तो ऐसे कई फल है जिनका सपने में आना हमारे जीवन पर प्रभाव डालता है। ऐसे कई सारे फल है जिनका सपने में आने से अच्छा या बुरा हो सकता है। चलिए जानते है की कौन से फल है जिसके सपने में आने से आप मालामअक़्ल हो सकते हैं। 

अमरूद




शास्त्रों के मुताबिक कुछ फल अगर सपने में दिख जाए, तो वैवाहिक जीवन में मिठास लाने का काम करते हैं। इन्हीं में से एक है अमरूद। आप चाहे अमरूद को देखें या खुद को इसे खाता हुए देखें, तो ये मान लीजिए की आपकी लव लाइफ में कुछ बहुत अच्छा हो सकता है।

संतरा

वास्तविक जीवन में भले ही संतरा एक खट्टा फल हो, लेकिन स्वप्न शास्त्र की मानें तो सपने में इसका दिखना एक शुभ संकेत होता है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक जो लोग नौकरी पेशा होते हैं, उन्हें अगर सपने संतरा दिखे तो, ये तय है कि उन्हें तरक्की मिल सकती हैं। इतना ही नहीं ऐसे लोगों को सम्मान की प्राप्ति भी हो सकती है।

केले

स्वप्न शास्त्र की मानें तो, सपने में केले का दिखना भी शुभ होता है। कहा जाता है कि सपने में अगर किसी को केले का फल दिखे और वह विवाहित है, तो उसके दांपत्य जीवन में खुशी का माहौल और ज्यादा बन सकता है। पति और पत्नी के बीच खुशखबरी आ सकती है. केले का सपने में दिखना एक तरह का शुभ संकेत होता है।

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि Indian News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

You cannot copy content of this page