Indian News : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस की उम्मीदवारी के लिए दस्तावेज दाखिल कर दिए हैं। । ट्रंप के इस फैसले से अब साफ हो गया कि वे 2024 में राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने जा रहे हैं। वहीं दस्तावेज दाखिल करने के बाद ट्रंप ने बयान भी जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका को फिर से महान और गौरवशाली बनाने के लिए मैं आज अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर रहा हूं। वहीं ट्रंप के इस एलान पर राष्ट्रपति जो बाइडन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ट्रंप ने अमेरिका को निराश किया है। 

ट्रंप ने पहले ही कर दिया था इशारा


बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने आठ नवंबर को ट्वीट करते हुए कहा था कि वे 15 नवंबर को बड़ी घोषणा करने जा रहे हैं तब ही से उनके इशारे से साफ लग रहा था कि वे 2024 में चुनावी मैदान में एक बार फिर से उतरने वाले हैं। बता दें कि ट्रंप की यह घोषणा अमेरिका में हुए मध्यावधि चुनाव के परिणाम के मद्देनजर की गई है। ट्रंप  की कागजी कार्यवाही उनकी उम्मीदवारी को स्थापित करने के लिए फेडरल इलेक्शन कमेटी के पास पहुंच चुकी है। 




ट्रंप ने कहा कि दुनिया में ऐसा कभी नहीं हुआ होगा और शायद ही ऐसा कभी होगा। उन्होंने कहा कि हमारा आंदोलन सबसे हटकर होगा। अमेरिका की वापसी अभी से शुरू हो गई है। उन्होंने कहा, मेरे नेतृत्व में अमेरिका एक महान और गौरवशाली देश था लेकन अब हमारा देश पतन की ओर जा रहा है। हम देश के रूप में असफल रहे हैं।

रिपब्लिकन पार्टी के बारे में बात करते हुए, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उनकी पार्टी बहुत बड़ी, बहुत मजबूत, बहुत अधिक शक्तिशाली है। हमारी पार्टी देश के लिए सर्वोच्च प्रदर्शन कर सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह राष्ट्रपति होते तो यूक्रेन में रूस का युद्ध कभी नहीं होता। ट्रंप ने कहा कि यहां तक कि डेमोक्रेट्स ने भी इसे स्वीकार किया है।

ट्रंप तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे


बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप तीसरी बार राष्ट्रपति चुनाव लड़ने जा रहे हैं।  इससे पहले ट्रंप ने 2016 में जीत हासिल की थी और अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे। उन्होंने 2020 में भी राष्ट्रपति चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें मुंह की खानी पड़ी थी। उन्हें जो बाइडेन के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। अब 2024 में भी ताल ठोंकेंगे।

@indiannewsmpcg
Indian News

You cannot copy content of this page