Indian News : जोधपुर | जोधपुर शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर मोगड़ा खुर्द गांव में रविवार को पकड़ी गई 107 करोड़ की एमडी ड्रग ने राजस्थान पुलिस पर सवाल उठा दिए हैं। पुलिस की नाक के नीचे इस तरह के करोड़ों की ड्रग सप्लाई का कारोबार चल रहा था। इसकी किसी को भनक नहीं लगी। इस मामले में मुंबई पुलिस ने कार्रवाई की है। मुंबई के साकीनाका पुलिस थाने के एसआई महित्रानंद खंडारे ने बताया की, यह पूरी कार्रवाई जॉइंट कमिश्नर सत्यनारायण चौधरी के नेतृत्व में हुई। पुलिस को पुणे के एक ड्रग पैडलर से जोधपुर में ड्रग फैक्ट्री का पता चला था। मौके से हुक्माराम जाट (40) नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया । उससे डेढ़ किलो एमडी ड्रग के साथ इसे बनाने के केमिकल बरामद किए।
इनकी मार्केट वैल्यू करीब 200 करोड़ हो सकती है। मुंबई पुलिस को हुक्माराम ने पूछताछ में यूट्यूब से देखकर एमडी ड्रग प्लांट लगाने और ड्रग सप्लाई करने की बात कही। इस पर मुंबई पुलिस को यकीन नहीं हो रहा था । लो प्रोफाइल वाला हुक्माराम यूट्यूब से ड्रग तो बना सकता है लेकिन करोड़ों रुपए के केमिकल को खरीदना और पांच राज्यों में ड्रग नेटवर्क को बिछाना उसके बस की बात नहीं है। ऐसे में पुलिस को संदेह है कि हुक्माराम के जरिए कोई बड़ा हाथ इस पूरे कारोबार को ऑपरेट कर रहा है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
Read More >>>>Hyderabad के CM Revanth Reddy ने यूनिवर्सिटी में युवाओं के साथ खेला फुटबॉल।