Indian News : बालोद | कुसुमकसा में राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जहां निर्माण एजेंसी की लापरवाही से नल पाइप लाइन जगह-जगह से टूट-फूट गए हैं।
क्षतिग्रस्त पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण ग्रामीणों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है, जिसके कारण ग्रामीण एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं
ग्रामीण भीषण गर्मी में दूरदराज के बोर या हैंडपंप से पानी लाने मजबूर हैं। ग्रामीणों ने व्यवस्था जल्द दुरुस्त नहीं किए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है ।