Indian News : दुर्ग | नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे का छत्तीसगढ़ी गाना “दुर्ग के होगे बंटाधार” इंटरनेट मीडिया पर 5 अगस्त को रिलीज होगा। पूर्व एल्डरमैन डॉ.प्रतीक उमरे ने दुर्ग नगर निगम की भ्रष्टाचारपूर्ण कार्यशैली से परेशान जनता की भावनाओं को गाने में पिरोया है। गाने का वीडियो वर्सन ऑफिसियल यूट्यूब चैनल के माध्यम से रिलीज होगा तथा ऑडियो वर्सन आई ट्यून, स्पॉटीफाई, अमेज़न म्यूजिक, जियो सावन, पंडोरा, डीज़र, आई हार्ट रेडियो, नैपस्टर, टेनसेंट, स्नैपचैट, 7डिजिटल, नेटीसी, बूम, गाना, जुक्स, हंगामा, टीम, विनक्स, कोब्ज़, पेलोटन, डोईन, मीडियानेट, टच ट्यून्स, प्लेनेटवर्क, वेरवेल लाइफ, टाइडल, ग्रसनोट, यूसी म्यूजिक, टेलमोर म्यूजिक, केके बॉक्स, म्यूजिक आइलैंड, अंगामी,एंडेक्स, क्लेरो म्यूजिक, जूक्स, क्यूसिक, क्वक, बूम्प्ले म्यूजिक, आयोबा व अन्य 150 से ज्यादा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध रहेगा। पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने कहा कि इंटरनेट मीडिया के कारण आज छत्तीसगढ़ी गीत-संगीत अधिक से अधिक लागों तक पहुंच जाती है। आजकल के गाने के लोकप्रियता का यह मुख्य कारण है।

दुर्ग नगर निगम के वजह से दुर्ग की जनता को मूलभूत सुविधाओं के लिए भी रोज परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इस सच को गाने के माध्यम से पूरे देश में पहुँचाना ही गाना रिलीज करने का उद्देश्य है। क्योंकि स्मार्ट सिटी बनाने के जगह दुर्ग का बंटाधार कर दिया गया है। नई तकनीकों के साथ नए प्रयोगों से छत्तीसगढ़ी गीतों को काफी पसंद किया जा रहा है।गानों की लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण है गाने की आधुनिकता।कम समय में इंटरनेट मीडिया के माध्यम से गाने को अधिक लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। जिसके चलते युवाओं का रुझान भी छत्तीसगढ़ी गीतों के प्रति बढ़ा है। इंटरनेट के इस जमाने में आजकल ऑडियो वीडियो तेजी से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच रहे हैं। इसलिए गाने को डिजिटली रिलीज़ किया जाएगा।

@indiannewsmpcg

You cannot copy content of this page