Indian News : जम्मू-कश्मीर | जम्मू-कश्मीर में आज सुबह 8:35: बजे 3.5 तीव्रता का भूकंप आया । यह भूकंप जम्मू-कश्मीर के 33.36 N अक्षांश और 76.65 E देशांतर पर आया | इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी । भूकंप के झटके कुछ सेकंड तक महसूस किए गए । अचानक आए भूकंप से लोग सहम गए । भूकंप के झटके ज्यादा तीव्र नहीं थे | जिस वजह से जानमाल की कोई हानि नहीं हुई है ।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
हालांकि, भूकंप के झटके महसूस करने पर लोग डर गए और कुछ देर तक अपने घरों से बाहर निकलकर खुले में आ गए । यह भूकंप जम्मू-कश्मीर के उस इलाके में आया, जहां पहले भी भूकंप आते रहता हैं । जम्मू-कश्मीर हिमालय पर्वत श्रृंखला के पास स्थित है । भूकंप के बाद विशेषज्ञों ने इस इलाके में आगे भी भूकंप आने की संभावना जताई है । लोगों से अपील की गई है कि वे भूकंप के दौरान सावधान रहें और सुरक्षा नियमों का पालन करें।
Read More>>>एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या, आरोपी ने की खुदकुशी
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153