Indian News : रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं के घर पर चल रही ED की छापेमारी खत्म हो गई है। सभी के ठिकानों से जांच दल वापस लौट आए हैं। पूछताछ के लिए रात में कार्यालय ले जाए गए कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह और विधायक देवेंद्र यादव के भाई धर्मेंद्र यादव को भी ED ने छोड़ दिया है। जब तक दोनों से जांच एजेंसी पूछताछ करती रही, कांग्रेस कार्यकर्ता बाहर नारेबाजी करते रहे। उनके छूटने के बाद ही मोर्चा हटा।

दिन भर चली पूछताछ और तलाशी अभियान के बाद ED के अधिकारी कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह को कार्यालय ले गए थे। इस बीच घर के बाहर ED की कार्रवाई का विरोध करने जमे विधायक विकास उपाध्याय ने भीड़ के साथ अधिकारियों को घेर लिया था। उन्होंने कहा, इतनी पूछताछ के बाद बिना किसी तथ्य के अधिकारी आरपी सिंह को नहीं ले जा सकते। अधिकारियों के काफी समझाने-बुझाने के बाद विकास आरपी सिंह को ले जाने देने को तैयार हुए लेकिन वे भी समर्थकों के साथ ED के दफ्तर गये। पुजारी पार्क स्थित ED दफ्तर के ठीक बाहर विकास उपाध्याय और उनके समर्थकों ने मोर्चा लगा दिया। वहां रातभर नारेबाजी होती रही।

बताया जा रहा है, सुबह तीन बजे के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। उनसे कहा गया है कि एजेंसी पूछताछ के लिए उन्हें कभी भी बुला सकती है। उसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ED दफ्तर के बाहर से मोर्चा हटाया। सुबह तक दोनों घर पहुंच गए थे। अभी तक इस पूरी कार्रवाई पर ED की ओर से अधिकृत तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है |

You cannot copy content of this page