Indian News : दिल्ली। दिल्ली से सटे गौमतबुद्ध नगर के 59 स्कूलों पर जल्द ही बड़ी कार्रवाई की जा सकती है। जिसके चलते इन स्कूलों की मान्यता पर भी खतरा बना हुआ है। दरअसल इन सभी स्कूलों को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) कोटे के जरिए बच्चों को एडमिशन देने के लिए कहा गया था।

इसके लिए नोटिस भी जारी किया गया था। जिसमें आखिरी तारीख 30 जून दी गई है। लेकिन बावजूद इसके ये सभी स्कूल इन बच्चों को एडमिशन देने में आनाकानी कर रहे हैं। इस कारण इन स्कूलों को शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम के तहत बच्चों को प्रवेश नहीं देने के मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) को इन स्कूलों की सूची भेजी गई है |

शिक्षा विभाग ने की सूचना जारी




स्कूलों की तरफ से बच्चों के एडमिशन को लेकर मनमानी चल रही थी। एडमिशन नहीं देने के मामले में सख्त रुख अपनाते हुए विभाग ने सभी 59 स्कूलों पर कार्रवाई करने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को सूची सौंपी है। आरोप लगाया गया है कि नोटिस जारी करते हुए 30 जून तक आखिरी समय दिया गया था। लेकिन इसके बाद भी इन स्कूलों के कानों में जू तक नहीं रेंगी। स्कूल आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) कोटे के तहत इन बच्चों को स्कूलों में प्रवेश से आनाकानी कर रहे हैं।

You cannot copy content of this page